Shayari On Maut In Hindi । Maut Shayari In Hindi
Maut Shayari । Shayari On Maut In Hindi । मौत शायरी हिंदी
हे दोस्तों, आप सभी को हमारे Shayari On Maut In Hindi पोस्ट पर हार्दिक स्वागत करते हैं. हर दिन हम आपके लिए ले कर आते है नये नये Status का Collection.
www.150status.com में Maut Shayari Status के माध्यम से आप अपने जीवन के महत्व को समझ सकते हैं. आप इन सभी Status को अपने Instagram Bio, Whatsapp Status या Facebook Post के रूप में Use कर सकते हैं.
सभी Status को आप जरूर पढ़े. पसंद आए तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ Share करे.
Comment Section में Comments कर के जरूर बताए आपको Status कैसा लगा.
इसी तरह के ओर भी मजेदार Status पढ़ने के लिए हमारे पेज को Subscribe ओर Follow जरूर करें.
हम ओर भी Status, www.150status.com पर ले कर आए हैं, तो उन सभी Status को भी जरूर पढ़े. जैसे Love Status or Shayari, Sad status, Shayari On Nafrat, Zindagi Status Shayari, Garibi Par Line, Sorry Status, Friendship Status, Attitude Status, Badmashi Status, Bhaigiri Status, Dadagiri Status, Attitude Status, Kamina Status Jaat Status, Ego Status, Aukat Status ओर भी बहुत सारे Status का Collection है, उन्हे जरूर पढ़े.
भले ही यह कड़वा है, मृत्यु अंततः वास्तविकता है. वैसे भी, हर पीढ़ी के कवियों ने कभी भी इसका उत्तर पाए बिना इसकी वास्तविकता को जानने की कोशिश की है. इनमें से कुछ छंद आपको मृत्यु के बारे में एक विचार के साथ-साथ एक अनुभव भी बताएंगे.
Shayari On Maut In Hindi
आज मैंने खुदा से मेरी मोत माँगी,
उसने कहा मोत तो मैं दे दूँगा पर,
तुम्हारे माँ का क्या जवाब दूँगा,
जिसने अपने से ज्यादा तुम्हारी उम्र लम्बी मांगी.......!!
उसने कहा मोत तो मैं दे दूँगा पर,
तुम्हारे माँ का क्या जवाब दूँगा,
जिसने अपने से ज्यादा तुम्हारी उम्र लम्बी मांगी.......!!
किसी ने पूछा तुम यहाँ किसका इन्तजार करते हो..??
मैंने हंस कर कहा, मोहब्बत तो मिली नहीं,
अब मोत भी नसीब नहीं होती.........!!
Maut Shayari Two Line
मैंने मौत से जा कर कहा तु कुछ दिन रुक जा,
उसने कहा तेरी यहाँ किसी को जरूर नहीं,
मैंने भी कहा कोई है जो मेरे लिए जीता है,
उसने भी कहा हँसकर,
इसलिए तो पानी की जगह रोज आंसू पी कर सोता है.........!!
मौत मांगते हैं तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
ज़ेहर लाते हैं तो वो भी दवा हो जाता है,
तू ही बता ए मेरे दोस्त क्या करूँ,
जिसको भी चाहते हैं वो बेवफा हो जाता है..........!!
Maut Shayari 2 Line
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न मुहं से उठाया नहीं जाता..........!!
मौत से कह दो की हम से नाराज़गी खत्म कर ले अब,
वह भी बहुत बदल गए हैं जिनके लिए जिया करते थे हम.........!!
Maut Shayari 2 Lines
आशिक़ मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं,
कब्र खोद कर देखो इंतज़ार में पाए जाते हैं..........!!
यूँ दिल से दिल को जुदा न कीजियेगा,
ज़रा सोच समझ कर फैसला कीजियेगा,
अगर जी सकते हो आप मेरे बिना,
तो बेशक मेरी मौत की दुआ कीजियेगा..........!!
Mast Romantic Shayari
जीना चाहता हूँ मगर जिंदगी रास नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूँ इस जिंदगी से इसलिए क्योंकि,
उसकी यादें तड़पाने से बाज नहीं आतीं.........!!
मेरे जनाज़ेय के पीछे सारा ज़माँना निकला,
मगर वो ना निकला जिसके लिए मेरा जानाज़ा निकला.........!!
हमारे मुस्कुराने की वजह तुम हो,
हमारी ज़िन्दगी का मतलब तुम हो,
अगर छोड़ा साथ ज़िन्दगी में हमारा,
तो समझ लेना की हमारी मौत की वजह भी तुम हो........!!
Maut Shayari
मौत पर भी है यकीन,
उन पर भी एतबार है देखाते है पहले कौन आता है,
दोनों का इंतज़ार है.........!!
तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे,
हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे.........!!
Maut Shayari In Hindi For Love
मैं उस की आस में यूँ बैठा हूँ जैसे,
किसी ला-इलाज को इंतेज़ार हो मौत का...........!!
मुझे मौत से डरा मत, कई बार मर चुका हूँ,
किसी मौत से नहीं कम कोई ख़्वाब टूट जाना.........!!
Shayari On Maut And Zindagi
मौत के डर से जीते नहीं एक लम्हा भी,
लोग जाने ज़िन्दगी फिर से मुहोब्बत क्यों करते हैं.........!!
मौत सी हसीं होती कहाँ है ज़िन्दगी,
इसके दामन में तो कई दाग़ लगे हैं........!!
Maut Shayari Hindi
कोन सा गुनाह किया तूने, ए दिल,
ना ज़िन्दगी जीने देती है, ना मौत आती है..........!!
क्या गिला करना अपनों से यहाँ,
मौत आजाये तो ज़िन्दगी भी मुंह मोड़ लेती है.........!!
Maut Shayari Hindi Image
ज़िन्दगी और मौत का मतलब
तुमको पाना है तुमको खोना है..........!!
मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुमसे,
पर मैं बुज़दिल हूँ, मुझे मौत से डर लगता है...........!!
Shayari On Maut In Hindi
यूँ दिल से दिल को जुदा ना किजियेगा,
ज़रा सोच समझ कर फैसला किजियेगा अगर जी सकते है, आप मेरे बिना तो बेशक मेरी मौत की दुआ कीजिएगा........!!
मेरी मायत को जब उठाने की बात होगी,
हर आँखों से आँसू की बरसात होगी,
आप मुस्कुरा कर 1 फूल रख देना,
मेरी हथेली पर जाते जाते आपकी कोई निशानी तो साथ होगी......!!
Maut Shayari Two Line
कफ़न ना डालो हमारे चेहरे पे हमे आदत है मुस्कुराने की, दीवानगी इस से बढ़ कर किया है, हमे आज भी उम्मीद है उसके आने की.........!!
तेरी डोली उठी, मेरी मायत उठी,
फूल तुझ पर भी बरसे, फूल मुझ पर भी बरसे,
फ़र्क़ सिर्फ इतना सा था,
तु सज गयी, मुझे सजाया गया,
तु भी घर को चली, मैं भी घर को चला,
फ़र्क़ सिर्फ इतना सा था,
तू उठ के गयी, मुझे उठाया गया,
महफिल वहां भी थी, लोग यहां भी थे,
फ़र्क़ सिर्फ इतना सा था,
उनका हंसना वहाँ, इनका रोना यहां,
क़ज़ी उधर भी था, मॉलवी इधर भी था,
दो बोल तेरे पढ़े, दो बोल मेरे पढ़े,
तेरा निकाह पढ़ा, मेरा जनाजा पढ़ा,
फ़र्क़ सिर्फ इतना सा था,
तुझे अपनाया गया, मुझे दफनाया गया........!!
Shayari On Maut In Hindi
जिया इतना की मरना मुश्किल हो गया.
हंसे इतना कि रोना मुश्किल हो गया.
किसी को पाना किस्मत की बात है,
चाहा इतना कि भुलाना मुश्किल हो गया........!!
दर्द जितना है मेरी निगाहों में,
पाऔगे ना उतना किसी की राहों में बितानी चाहते थे,
ज़िन्दगी जिसकी बाहों में मौत भी ना मिल पायी उनकी पनाह में........!!
Maut Shayari 2 Line
क्या देते किसी को मुस्कुराहट हम अपने अश्कों से ज़र ज़र थे, क्या देते किसी को ज़िन्दगी का तोहफ़ा हम तो अपनी मौत से बेज़ार थे ….....!!
सब ही थे तेरे जनाज़े के पीछे,
एक मैं नहीं था तेरे जनाज़े के पीछे,
मैं क्यों आता तेरे जनाज़े के पीछे,
मेरा अपना जनाज़ा था तेरे जनाज़े के पीछे.........!!
Maut Shayari 2 Lines
सांसों के सील सिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी कुछ लोग मर गए.........!!
कुछ पत्थरों में फूल खिल जाते हैं,
कुछ अंजाने भी अपने बन जाते हैं,
कुछ लाशों को कफ़न नसीब नहीं होता तो,
कुछ लाशें पर ताजमहल बन जाते हैं .........!!
Mast Romantic Shayari
मिलना है तो मिल इसी दुनियां के चमन में,
फिर क्या मिलना होगा जब लाश होगी कफ़न में........!,
याद रखना मोत की तीज्रत को ज़िन्दगी नहीं कहते,
इंसान के दुश्मन को इंसान नहीं कहते.......!!
Maut Shayari
फूल मज़ार तक नहीं पहुँचा,
दामान-ए-यार तक नहीं पहुँचा,
हो गया वो कफ़न से तो आज़ाद फिर भी गुलज़ार तक नहीं पहुँचा.......!!
अदालत हुस्न कि होगी मुकदमा तेरे इश्क़ का होगा,
गवाही मेरे दिल की होगी,
मुजरिम तेरा प्यार होगा,
और फैसला ज़िन्दगी और मौत का होगा….......!!
Maut Shayari In Hindi For Love
एक तरफ से डोली उठी, खुशीयों और शहनाईओं के साथ,
एक तरफ से अरर्थी उठी, गमों और तन्हाईयों के साथ,
दोनों टकरा गए, देखने वाले चकरा गए,
भीड़ में से आवाज़ आई या खुदा ये कैसी खुदाई है,
महबूब की डोली देखने यार की अरर्थी आई है..........!!
हर कदम पर उसी की याद आती है,
अब तो रोये बिना ही आँख भर आती है,
उनके बिना क्या हालत हो गयी,
अब तो हर एक पल में मौत नज़र आती है.........!
Shayari On Maut And Zindagi
जीने की आरज़ू थी हमारी ज़िन्दगी ने हम से रुख मोड़ लिया मोत का इंतज़ार किया,
जब वो भी हमें तड़पता छोड़ गया ना अब जीने की चाह है,
ना कमबक्त मोत आती है.........!!
मोहब्बत को मोहब्बत का इशारा याद रहता है,
हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है,
वो पल जो यार की बाहों में गुज़रता है,
मौत तक वो नज़ारा याद रहता है.........!
Maut Shayari Hindi
आँख लग जाए तो जो सपना हो वो तेरा हो आँख खुल जाए तो, जो चेहरा हो वो तेरा हो मार भी जाऊ अगर,
तो कोई गम नहीं मगर कफ़न के लिए जो कपड़ा हो आँचल वो तेरा हो
मेरे घर से भी एक दिन डोली उठेगी, तेरे घर से भी डोली उठेंगी, मुझे भी 4 उठाएंगे, तुझे भी 4 उठाएंगे पर,
फ़र्क़ सिर्फ इतना होगा कि,
तुझे तेरे सगे उठाएंगे और मुझे मेरे यार उठाएंगे,
मुझ पर भी फूल बिखरेंगे और तुझ पर भी बिखरेंगे,
पर फर्क सिर्फ इतना होगा कि,
तुझ पर बिखरे हुऐ,
फूल मुस्कुराते होंगे और मुझपर बिखरे हुऐ फूल मुर्झाते होंगे,
तेरे जाने से भी लोग रोएंगे और मेरे जाने से भी लोग रोएंगे पर, फर्क सिर्फ इतना होगा कि,
तू घर छोड़कर जा रही होंगी और मैं दुनिया छोड़कर जा रहा होंगा.........!!
Maut Shayari Hindi Image
दिलों से खेलने का हुनर हमें नहीं आता,
इसलिए इश्क़ की बाज़ी हम हार गए,
मेरी ज़िन्दगी से शायद उन्हे बहुत प्यार था,
इसीलिए मुझे ज़िंदा ही मार गए.........!!
आँखें आपकी हो, पर आंसू मेरे,
ज़िन्दगी आपकी हो, पर सांसे मेरी,
दिल आपका हो, पर धड़कन मेरी,
ज़िन्दगी के आखिरी मोड़ पर दुआ होगी यही, कफ़न आपका हो, और मौत मेरी……......!!
Shayari On Maut In Hindi
जिन्दगी कशमकश-ए-इश्क के आगाज का नाम,
मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का..........!!
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे..........!!
Shayari On Maut In Hindi
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली..........!!
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता..........!!
Shayari On Maut In Urdu
तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,
कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले..........!!
लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये.........!!
Read More:-
- Shayari On Nafrat
- Zindagi Status Shayari
- Garibi Par Status ओर Shayari
- Sorry Status in Hindi
- Aukat Status in Hindi
- Ego Status Quotes Hindi
- Sakht Launda Status In Hindi
- Desi Status in Hindi
- Jaat Status In Hindi
- Fadu Status In Hindi
- Badmashi Status In Hindi
- Bhaigiri Status In Hindi
- Royal Nawabi Status in Hindi
- Branded Kamina Status In Hindi
- Friendship Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Prayer Status Line
- Mother Love Quotes
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
Fantastic
ReplyDelete