Khwab Shayari । Shayari On Khwab In Hindi

Khwab Shayari । Shayari On Khwab In Hindi । ख्वाब शायरी हिंदी 




हे दोस्तों, आप सभी को हमारे Shayari On Khwab In Hindi पोस्ट पर हार्दिक स्वागत करते हैं. हर दिन हम आपके लिए ले कर आते है नये नये Status का Collection. 

www.150status.com में Khwab Shayari Status के माध्यम से आप अपने जीवन के महत्व को समझ सकते हैं. आप इन सभी Status को अपने Instagram Bio, Whatsapp Status या Facebook Post के रूप में Use कर सकते हैं. 

सभी Status को आप जरूर पढ़े. पसंद आए तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ Share करे. 

Comment Section में Comments कर के जरूर बताए आपको Status कैसा लगा. 

 इसी तरह के ओर भी मजेदार Status पढ़ने के लिए हमारे पेज को Subscribe ओर Follow जरूर करें. 

हम ओर भी Status, www.150status.com पर ले कर आए हैं, तो उन सभी Status को भी जरूर पढ़े. जैसे Love Status or Shayari, Sad status, Shayari On Maut, Shayari On Nafrat, Zindagi Status Shayari, Garibi Par Line, Sorry Status, Friendship Status, Attitude Status, Badmashi Status, Bhaigiri Status, Dadagiri Status, Attitude Status, Kamina Status Jaat Status, Ego Status, Aukat Status ओर भी बहुत सारे Status का Collection है, उन्हे जरूर पढ़े. 

वास्तव में हमारे Life में हमेशा कुछ न कुछ Khwab होते हैं, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. ये ख्वाब हमारा जीवन का एक अधूरा भाग होता है. जिसे हम पूरा जिन्दगी कसते रहते हैं. 




Shayari on Khwab in Hindi Image

Khwab Shayari 

दुनिया है ख़्वाब, हासिल-ए-दुनिया
ख्याल है इंसान  ख़्वाब देख रहा है ख़्याल में.........!! 


मुझे मौत से डरा मत, कई बार मर चुका हूँ
किसी मौत से नहीं कम कोई ख़्वाब टूट जाना..........!! 




Khwab Shayari in Hindi 

इक ख़्वाब का ख़याल है दुनिया कहें जिसे है,
इसमें इक तिलिस्म तमन्ना कहें जिसे...........!!


वो जो मुमकिन न हो मुमकिन ये बना देता है, 
ख़्वाब दरिया के किनारों को मिला देता है .............!! 




Shayari On Khwab In Hindi 

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो, 
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो.......!! 
   

सोने दो मुझे,
तुम्हारे ख्वाब भी तो देखने हैं.........!! 




Shayari On Khwaab 

कल रात भर मैं ख्वाब में उसके आगोश में रहा,
ख्वाब ही सही, मगर कुछ पल तो मैं उसका रहा..........!! 


ऐसा भी कभी हो मैं जिसे ख़्वाब में देखूँ
जागूँ तो वही ख़्वाब की ताबीर बताए........!! 




Khwab Shayari 

अगर ख़ुदा न करे सच ये ख़्वाब हो जाए
तेरी सहर हो मेरा आफ़ताब हो जाए........!! 


एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी में,
वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में........!! 




Shayari on Khwab in Hindi Image

Best Khwab Status

राजे दिल सब बताना चाहता हूँ,
एक ग़ज़ल तुझ पर सुनाना चाहता हूँ. 
रात देखे ख्वाब जो तुम संग मैंने,
ख्वाब वो सब मैं भुनाना चाहता हूँ ...........!! 


डरते है आग से कही जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमे भूल न जाये.............!! 




Khwab Quotes In Hindi 

दिल की हर यादो में, मै सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो इन आँखो में  उतारू तुझे,
तेरे नाम को जुबा पर ऐसे सजाऊ, 
सो जाऊ तो ख्वाबों मे बस पुकारू तुझे.........!! 


मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये, 
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए, 
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये .........!! 




Khwab Hindi Quotes 

किताबों के पन्नो को पलट के सोचता हूँ,
यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात है.
ख्वाबों मे रोज मिलता है जो,
हक़ीकत में आए तो क्या  बात है..........!! 


दिल की धड़कन को धड़का गया कोई.
मेरे ख्वाबों को जगा गया कोई,
हम तो अनजाने रास्तो पे यूं ही चल रहे थे, 
अचानक ही प्यार का मतलब भी सीखा गया कोई.........! 




Khwab Shayari 

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, 
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, 
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का 
एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम...........!!


न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में..........!! 




Khwab Shayari In Hindi 

काश उनकी आँखों में भी मेरे लिए ख्वाब होगा,
उनके दिल के किसी कोने में, हमारे लिए प्यार होगा..
यही सोच के गुजारता हु, अपनी हर राते,
शायद कभी उन्हें भी हमारा इंतज़ार होगा.........!!  


कितना अधूरा लगता है तब,
जब बादल हो पर बारिश ना हो,
जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो,
जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो,
और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो.........!! 




Shayari on Khwab in Hindi Image

Shayari On Khwab In Hindi

फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने,
उसने माँगा जो वो सब दे दिया मैंने,
वो सुनके गैरों की बातें  बेवफ़ा हो गयी,
समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने.......!! 


मेरे आँखों के  ख्वाब, दिल के अरमान हो  तुम, 
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम 
मैं ज़मीन हूँ  अगर तो मेरे आसमान हो तुम, 
सच मानो मेरे लिए तो  सारा जहां हो तुम.........!! 




Shayari On Khwaab

रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी  बेवफाई...........!! 


एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही, एक   दीदार दे दे.
बस एक बार कर लें तू आने का वादा,
फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे.........!!




Best Love Khwab

हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं, 
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं.
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं 
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं...........!!


ख़्वाब आँखों से गए,नींद रातों से गई
वो गया तो ऐसे लगा,ज़िंदगी हाँथो से गई........!! 




Khwab Shayari 

खुली फ़िज़ाओं के आदी हैं ख़्वाब के पंछी, 
उन्हें क़फ़स में कहाँ आप पालने निकले........!! 


दुनिया है ख़्वाब,हासिल-ए-दुनिया ख़याल है,
इंसान “ख़्वाब” देख रहा है ख़याल में..........!! 




Khwab Shayari In Hindi 

रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी...........!! 


वो जो मुमकिन न हो मुमकिन ये बना देता है,
ख़्वाब दरिया के किनारों को मिला देता है.........!! 




Shayari on Khwab in Hindi Image

Shayari On Khwab In Hindi

वो जो मुमकिन न हो मुमकिन ये बना देता है,
ख़्वाब दरिया के किनारों को मिला देता है..........!! 


इक मुअम्मा है समझने का न समझाने का,
ज़िंदगी काहे को है ख़्वाब है दीवाने का.............!!




Shayari On Khwaab 

तुझे ख्वाबों में पा कर दिल का करार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है….....!! 


आशिक़ी में ‘मीर’ जैसे ख़्वाब मत देखा करो,
बावले हो जाओगे महताब मत देखा करो........!! 




Best Khwab Status

दुनिया है ख़्वाब, हासिल-ए-दुनिया
ख़याल है इंसान ख़्वाब देख रहा है ख़याल में …......!! 


चले ही जाते हैं इक और ख़्वाब के पीछे,
सराब बनके यक़ीं को गुमान खींचता है.........!! 




Love Khwab Quotes 

दिखाई जाने क्या दिया है जुगनुओं को
ख़्वाब में खुली है जबसे आँख आफताब माँगने लगे......!! 


ये ज़िन्दगी सवाल थी जवाब माँगने लगे
फरिश्ते आ के ख़्वाब में हिसाब माँगने लगे........!! 




Khwab Quotes In Hindi 

हसरतें जितनी भी थीं सब आह बनके उड़ गईं
ख़्वाब जितने भी थे सब अश्के-रवाँ में खो गए........!! 


न मिल पाई ताबीर लेकिन ये दिल, 
हँसी ख़्वाब से हि बहलता रहा............!!




Shayari on Khwab in Hindi Image

Khwab Shayari 

वो अक़्सर तोलता है ख़्वाब और सिक्के तराज़ू में, 
ख़ुशी पाने में इक सिक्का हमेशा कम निकलता है.........!! 


न सिर्फ़ आब, इन आँखों में ख़्वाब रखता हूँ, 
मैं वो बादल हूँ, जो सीने में आग़ रखता हूँ.........!!




Khwab Shayari In Hindi 

जिनकी पलकों पे तेरे ख़्वाब हुआ करते है, 
ज़िंदगी में वही बेताब हुआ करते हैं.........!!


तेरी आँखों में कई ख़्वाब छोड़ आए हैं, 
हर एक सवाल का जवाब छोड़ आए हैं...........!!




Shayari On Khwab In Hindi

आ जाते हैं वो भी रोज ख्वाबों में,
जो कहते हैं हम तो कहीं जाते ही नहीं........!! 


कोई मिला ही नहीं जिस को सौपते मोहसिन,
हम अपने ख्वाब की खुशबु, ख्याल का मौसम..........!! 




Shayari On Khwaab 

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की हसरत रह ही जाती........!! 


कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको,
वो ख्वाब जो दिल में ही मर जाते हैं........!! 




Khwab Shayari In Hindi 

ताबीर जो मिल जाती तो एक ख्वाब बहुत था,
जो शख्स गँवा बैठे है नायाब बहुत था,
मै कैसे बचा लेता भला कश्ती-ए-दिल को,
दरिया-ए-मुहब्बत मे सैलाब बहुत था..........!! 


ख़्वाब वैसे तो इक इनायत है,
आँख खुल जाए तो मुसीबत है.......!! 



<<Pre            2        Next>>






Comments

Read More

Hero Whatsapp Status । Hero Status FB In Hindi । हिरोपंती के कुछ पंक्तियाँ

50+ God Prayer Status Hindi, God Quotes | प्रार्थना स्टेटस