Khwab Shayari । Shayari On Khwab In Hindi
Khwab Shayari । Shayari On Khwab In Hindi । ख्वाब शायरी हिंदी
हे दोस्तों, आप सभी को हमारे Shayari On Khwab In Hindi पोस्ट पर हार्दिक स्वागत करते हैं. हर दिन हम आपके लिए ले कर आते है नये नये Status का Collection.
www.150status.com में Khwab Shayari Status के माध्यम से आप अपने जीवन के महत्व को समझ सकते हैं. आप इन सभी Status को अपने Instagram Bio, Whatsapp Status या Facebook Post के रूप में Use कर सकते हैं.
सभी Status को आप जरूर पढ़े. पसंद आए तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ Share करे.
Comment Section में Comments कर के जरूर बताए आपको Status कैसा लगा.
इसी तरह के ओर भी मजेदार Status पढ़ने के लिए हमारे पेज को Subscribe ओर Follow जरूर करें.
हम ओर भी Status, www.150status.com पर ले कर आए हैं, तो उन सभी Status को भी जरूर पढ़े. जैसे Love Status or Shayari, Sad status, Shayari On Maut, Shayari On Nafrat, Zindagi Status Shayari, Garibi Par Line, Sorry Status, Friendship Status, Attitude Status, Badmashi Status, Bhaigiri Status, Dadagiri Status, Attitude Status, Kamina Status Jaat Status, Ego Status, Aukat Status ओर भी बहुत सारे Status का Collection है, उन्हे जरूर पढ़े.
वास्तव में हमारे Life में हमेशा कुछ न कुछ Khwab होते हैं, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. ये ख्वाब हमारा जीवन का एक अधूरा भाग होता है. जिसे हम पूरा जिन्दगी कसते रहते हैं.
Khwab Shayari
कोई ख्वाब फिर से चमक उठा, कोई जख्म फिर से हरा हुआ,
मैं समझ रहा था बेवफ़ा, वो हमारे ख्वाब से जुदा हुआ.....!!
यहां फूलों की खुशबु न मुझे मिली न तुझे मिली,
ये चमन न तेरा हुआ न मेरा हुआ,
ख्वाब था मेरे जहन में ना में कह सका ना में लिख सका,
जबान मिली तो कटा हुआ, कलम मिली तो बिका हुआ........!!
Khwab Shayari In Hindi
चिराग अपनी थकान की कोई सफ़ाई ना दे,
वो तीरगी है जो ख्वाब तक दिखाई ना दे,
ओर बहुत याद आते हैं वो रिश्ते जो टूट जाते हैं,
खुदा किसी को मोहब्बत ना दे,
मैं सारी उम्र अंधेरों में काट सकता हूँ,
मगर मेरे दीये को रोशनी पराई न दे........!!
अगर यही हाल है दुनिया का तो,
मेरी केद भली है मुझे रिहाई ना दे.
गुलाब, ख्वाब, दवा, जहर, जाम क्या क्या है.....??
मैं आ गया हूँ, बता इन्तजाम क्या क्या है.....??
Rahat Indori
Shayari On Khwab In Hindi
हादसा बन के कोई ख्वाब बिखर जाए तो क्या हो
वक्त जास्बात को तब्दील नहीं कर सकता,
देर हो जाने से एहसास नहीं मर सकता,
Mohhabat है दिलों का रिश्ता, ऐसा रिश्ता जो सरहादो में कभी तब्दील नहीं हो सकता,
तु किसी ओर की रातों का हँसी चाँद सही,
मेरे हर रंग में शामिल तु है,
तुमसे रोशन है मेरे ख्वाब,
तु किसी भी राह से गुजरू मेरी मंजिल तु है......!!
शाम होने को है घर जाते हैं,
अब बुलंदियों से उतर जाते हैं,
ए जिन्दगी सामने ना आया कर तुझे देख डर जाते हैं ,
हम ख्वाब क्या देखें, थके हारे लोग
सोते हैं ओर मार जाते हैं......!!
Shayari On Khwaab
मोहब्बत के नशे में झूठे ख्वाब दिखा गई,
मैं क्या बताऊँ उसकी अदाएं कमवक्त पानी में आग लगा गई........!!
निकला हू घर से मिलने की उम्मीद ले के,
जानता हूँ मिलोगी नहीं,
घर लौटऊंगा उदास हो के,
तेरे गली में जाना अच्छा लगता है मुझे,
तुझे अपना बनने का ख्वाब सचा लगता है मुझे......!!
Khwab Status
नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब़ भी मेरे देखे........!!
ख्वाब सा था साथ तुम्हारा,
ख्वाब बन के रह गया........!!
तेरे ख्वाबों का भी है शौक़ तेरी यादों में भी है मज़ा,
समझ नहीं आता सो कर तेरा दीदार करूँ या
जाग कर तुम्हें याद.......!!
Khwab Status In Hindi
कभी तुम्हरी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है,
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आती है...........!!
लो अब आवाज दी जाये नींद को,
कुछ थके थके से लग रहे हैं ख्वाब मेरे........!!
Best Khwab Status In Hindi
पूरा नहीं हुआ , तो क्या हुआ,
दिखाने वाले तेरा ख्वाब अच्छा था........!!
वो बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई,
क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये.
Khwab Quotes
प्यार का ज़ज़्बा भी क्या क्या ख्वाब दिखा देता है,
अजनबी चेहरों को महबूब बना देता है.
ख्वाब शायरी इन हिंदी
ख्याल,ख्वाब,ख्वाहिशे है तुझसे सब,
हर वक्त तुझे याद करने का बहाना सब..........!!
Khwab Quotes In Hindi
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना........!!
ज्यादा ख्वाब मत बुनिये.
मिलेगा वही जो मंजूरे खुदा होगा........!!
Khwab Shayari
अधूरे ख्वाब अधूरी मोहब्बते अधूरी ज़िन्दगी,
चल चाँद तू ही खुश हो जा तू तो पूरा है न आज.......!!
शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिए
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उसका ख्वाब आया है........!!
Khwab Shayari In Hindi
जिनकी पलकों पे तेरे ख़्वाब हुआ करते हैं,
ज़िंदगी में वही बेताब हुआ करते हैं.........!!
रातों को जागते हैं इसी वास्ते कि ख़्वाब,
देखेगा बन्द आँखें तो फिर लौट जायेगा ........!!
Shayari On Khwab In Hindi
ख़्वाब बुनते बुनते एक उम्र हो चली ,
अब उन ख्वाबो को सिरहाने रख सोने को जी चाहता है........!!
ख़्वाब आँखों से गए,नींद रातों से गई
वो गया तो ऐसे लगा,ज़िंदगी हाँथो से गई.........!!
Shayari On Khwaab
नींद मिल जाए कहीं तो भेजना जरा,
ज़ीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे..........!!
तुझे ख्वाबो में पा कर दिल का करार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है….......!!
Best Khwab Status
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए
बहोत सारे ख्वाब अधूरे है मेरे........!!
आवाज़ दे रहा था कोई मुझ को ख़्वाब में,
लेकिन ख़बर नहीं कि बुलाया कहाँ गया.........!!
Best Khwab Quotes in Hindi
न नींद, आयी न ख़्वाब आये,
जवाबों में भी कुछ सवाल आये..........!!
ख़ुदा नहीं न सही आदमी का ख़्वाब सही,
कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिये.........!!
Khwab Shayari
तेरी आँखों में कई ख़्वाब छोड़ आए हैं,
हर इक सवाल का जवाब छोड़ आए हैं.........!!
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी में,
वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में.........!!
Khwab Shayari In Hindi
सहर ख़्वाब में तुम फ़िर आये थे,
सरहाने पे फ़िर आज ओस की बून्दें हैं..........!!
हर रात वही बहाना है मेरे दिल का,
मैं सोता हूँ तो तेरा ख़्वाब आ जाता है.........!!
Shayari On Khwab In Hindi
तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है,
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए.........!!
जो ख्वाबों में चले आते तुम्हारा क्या बिगड़ जाता,
तेरा पर्दा बना रहता,मुझे दीदार हो जाता.........!!
Shayari On Khwaab
हम नींद से उठकर, इधर-उधर ढूंढते हैं तुझे,
क्यों ख्वाबों में मेरे, इतने करीब चले आते हो तुम........??
अब तो इन आँखों से भी जलन होती है मुझे,
खुली हों तो तलाश तेरी, बंद हों तो ख्वाब तेरे..........!!
Best Khwab Status
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर. .......!!
पलकें भी चमक जाती हैं सोते में हमारी,
आँखो को अभी ख्वाब छुपानें नहीं आते...........!!
Best Khwab Quotes status
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं.......!!
ज़ीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे.........!!
Khwab Shayari
ता फिर न इंतज़ार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गये आये जो ख्वाब में.........!!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है.........!!
Khwab Shayari In Hindi
आज फिर तेरे दीदार की हसरत दिल ने रखी है
अगर वक्त मिले तो ख्वाबों में आ जाना.........!!
सज़ा ये है कि नींदें छीन ली दोनों की आँखों से,
खता ये है कि हम दोनों ने मिलकर ख्वाब देखा था........!!
Shayari On Khwab In Hindi
सोने लगा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर,
दुआ करना कोई जगा ना दे तेरे दीदार से पहले.......!!
खिड़की, चाँद, क़िताब और मैं, मुद्दत से एक बाब और मैं,
शब भर खेलें आपस में , दो आँखें इक ख़्वाब और मैं............!!
न सिर्फ़ आब, इन आँखों में ख़्वाब रखता हूँ,
मैं वो बादल हूँ, जो सीने में आग़ रखता हूँ ..........!!
Read More:-
- Maut Shayari
- Shayari On Nafrat
- Zindagi Status Shayari
- Garibi Par Status ओर Shayari
- Sorry Status in Hindi
- Aukat Status in Hindi
- Ego Status Quotes Hindi
- Sakht Launda Status In Hindi
- Desi Status in Hindi
- Jaat Status In Hindi
- Fadu Status In Hindi
- Badmashi Status In Hindi
- Bhaigiri Status In Hindi
- Royal Nawabi Status in Hindi
- Branded Kamina Status In Hindi
- Friendship Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Prayer Status Line
- Mother Love Quotes
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
Nice Shayari collection of Shakeel Azmi
ReplyDeleteAlso read this. https://updatesnr.com/emotional-sad-shayari/