Zindagi Status Quotes । Life Quotes Status। Shayari
Zindagi Status Quotes In Hindi । Zindagi Shayari । जिंदगी के लिए शायरी
हे दोस्तों, आप सभी को हमारे Life Status Hindi । Zindagi Status Hindi पोस्ट पर हार्दिक स्वागत करते हैं. हर दिन हम आपके लिए ले कर आते है नये नये Status का Collection.
www.150status.com में Zindagi Status के माध्यम से आप अपने जीवन के महत्व को समझ सकते हैं. आप इन सभी Status को अपने Instagram Bio, Whatsapp Status या Facebook Post के रूप में Use कर सकते हैं.
सभी Status को आप जरूर पढ़े. पसंद आए तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ Share करे.
Comment Section में Comments कर के जरूर बताए आपको Status कैसा लगा.
इसी तरह के ओर भी सुंदर Status पढ़ने के लिए हमारे पेज को Subscribe ओर Follow जरूर करें.
हम ओर भी Status, www.150status.com पर ले कर आए हैं, तो उन सभी Status को भी जरूर पढ़े. जैसे Love Status or Shayari, Sad status, Garibi Par Line, Sorry Status, Friendship Status, Attitude Status, Badmashi Status, Bhaigiri Status, Dadagiri Status, Attitude Status, Kamina Status Jaat Status, Ego Status, Aukat Status ओर भी बहुत सारे Status का Collection है, उन्हे जरूर पढ़े.
बहुत समय आपका अपने जिन्दगी से बहुत परेशान होते आप अपनी सारी क्षमता को खो चुके होते हैं. इन सभी के कारण हम बहुत सारी चीजें को समझ नहीं पाते हैं.
आपके जीवन के महत्व को समझना जीवन का एक बहुत विशेष काम हैं.
Life में हमेशा हम अपने Aim को पहचान सकते हैं. इसलिए आपके सामने हमने इस पेज पर चंद पंक्तियों को प्रस्तुत किया है.
अपने जीवन में पीछे न रह जाए, आपके अंदर के गुण को समझना होगा. परेशानी तो जीवन के हर मोड़ पर होती है. उन सभी को पार लगाना ही हमारे जीवन का मूल सूत्र होना चाहिए.
Best Zindagi Status Image
Zindagi Status for Whatsapp
शब्द से कुछ कहना इतना भी जरुरी नहीं,
कर्म से भी लोगों के मुँह बंद किये जा सकते हैं.......!!
जिस दिन आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरुरी हो जाएगा, उस दिन आपको सफल होने से कोई रोक नहीं पायेगा.......!!
ज़िन्दगी में कुछ ऐसा कर जाओ, करोड़ो आबादी वाले देश में अपना नाम बना जाओ......!!
कामयाबी के रास्ते में हाथ पकड़ने वाले कम,
और पैर खींचने वाले ज्यादा मिलेंगे........!!
Zindagi Quotes in Hindi
जब बात मतलब की आ जाती है तब मोहब्बत तो छोड़ो यहाँ दोस्त भी दोस्त नहीं रहता........!!
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले.........!!
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकि है,
अभी तो नापी से मुट्ठी भर जमीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है...........!!
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है........!!
Life Status In Hindi
जब वक़्त करवट लेता हैं ना,
दोस्तों… तो बाजियाँ नहीं,
जिंदगियाँ पलट जाती है.........!!
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है..........!!
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों,
वरना हम तो उनमे से हैं,
जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते...........!!
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा...........!!
Zindagi Status In Hindi
अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये…”
क्योंकि जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे… और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….......!!
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है........!!
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं...........!!
जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है........!!
Best Life Inspired Status In Hindi
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है........!!
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है........!!
जीवन में अच्छे दिनों में कभी भी उन लोगों को ना भूले,
जो बुरे दिनों में आपके साथ थे..........!!
कलयुग है साहिब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता है और सच्चे का शिकार किया जाता हैं...........!!
Zindagi Status In Hindi
पत्थर में एक ही कमी है की वो पिगलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है की वो बदलता भी नहीं...........!!
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता,
क्युकि वो मुझे उतना ही समझते है जितनी उनमें समझ हैं.......!!
माचीस की तीली किसी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती है,
इसी तरह गुस्सा किसी और बर्बाद करने से पहले खुद आपको बर्बाद करता हैं.........!!
हमेशा दो कौड़ी का इंसान ही,
अपनी औकात से ज्यादा भौंकता है.........!!
Hindi Zindagi Status
इतना आसान नहीं अपने ढंग से ज़िन्दगी जीना,
अपनों को भी खटकने लगते है जब हम अपने लिए जीने लगते हैं.........!!
अजीब सी दौर है ये जिंदगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छुट जाते है,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते है........!!
अलमारी में मिले हुए बचपन के खिलौने मेरी आँखों की उदासी देख कर बोले,
तुम्हे ही बहुत शौक था बड़े होने का........!!
ये साँपों की बस्ती है,
जरा देख कर चल,
यहाँ का हर शक्स बड़े प्यार से डंंसता हैं........!!
Life Status
जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रूपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं..........!!
दर्द दो तरह के होते है,
एक आपको तकलीफ देता है,
दूसरा आपको बदल देता हैं..........!!
कभी पत्थर की ठोकर से भी आती नहीं खरोच,
कभी एक जरा सी बात से इंसान बिखर जाता हैं........!!
दुनिया का उसूल है जबतक काम है तब तक तेरा नाम है,
वरना दूर से सलाम हैं........!!
Filling Life Status In Hindi
कमाल का हौसला दिया रब ने हम इंसानों को,
वाकिफ हम अगले पल से भी नहीं और वादे कर लेते है,
जन्मो के.........!!
ज़िन्दगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो........!!
कामयाब होने के लिए मेहनत पर यकीन करना होगा,
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती हैं..........!!
यह चिंता छोड़िये की लोग आपके बारे में क्या सोच रहे है,
वे बेचारे तो स्वयं इस चिंता में डूबे है की आप उनके बारे में क्या सोच रहे हैं.........!!
Happy Life Status In Hindi
अगर हारने से डर लगता हैं तो,
तो जितने की इच्छा कभी मत रखना.........!!
सब कहने की बाते है,
जो सबके साथ अच्छा करता है,
उसके साथ 'कभी भी अच्छा' नहीं होता..........!!
इंसान होता है प्यार करने के लिए,
पैसा होता है उपयोग करने के लिए,
पर आजकल लोग प्यार पैसे से करते है और उपयोग इंसान का करते हैं.........!!
Inspiration Shayari in Hindi
जब तक आप जो कर रहे है,
उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप सफलता नहीं पा सकते.........!!
अपनी कमजोरी उन्हें ही बताये जो हर हाल में मजबूती से आपके साथ खड़े हो,
क्युकि रिश्ता हो या मोबाइल,
Network ना हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं.........!!
जब आप खुश होते है तो आप गानों की धुन का आनद उठाते है,
और अगर आप दुखी होते है तो आप गीत के शब्दों को समझते हैं...........!!
जब भी टूटो अकेले में टूटना,
क्युकी ये दुनिया तमाशा देखना में माहिर हैं........!!
Zindagi Shayari
दान करना है तो गरीब को दान कर ऐ इंसान,
कब तक मंदिर-मस्जिद को अमीर बनता रहेगा...........!!
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है,
उन्हें रूठने और टूटने का हक नहीं होता हैं...........!!
बोलना तो सब जानते है, मगर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं.......!!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है…......!!
Two Line Shayari In Hindi On Life
जब से लोगों की परवाह करनी छोड़ी है ,
तब से ज़िन्दगी ख़ूबसूरत हो गयी है .........!!
समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है........!!
बहुत कुछ सिखाया ज़िन्दगी के सफर ने अंजाने में ,
वो किताबों
में दर्ज़ था ही नहीं जो पढ़ाया सबके ज़माने ने .........!!
तहजीब के लिहाज करता हुं ज़िन्दगी ,
वरना तुझे मौत के हवाले
कर देता …......!!
Best Zindagi Shayari Images
कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं और सुख आता है तो भटक जाते हैं......!!
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए........!!
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए..........!!
ज़िंदगी के हाथ नहीं होते,
लेकिन कभी-कभी वो,
ऐसा थप्पड़ मारती है,
जो पूरी उम्र याद रहता है........!!
Life Quotes In Hindi
जिंदगी तुम्हें वह नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए,
जिंदगी तुम्हें वह देगी जिसको काबिल तुम हो.........!!
उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा….....!!
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है….....!!
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो जाये तो, इतना याद जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं..........!!
Zindagi Suvichar In Hindi Images
मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है??
जिंदगी ने हंसकर कहा कि दुनिया आसान चीजों की कद्र नहीं करती........!!
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है.........!!
क्या लिखूँ......??
अपनी जिंदगी के बारे में, दोस्तों......
वो लोग ही बिछड़ गए,जो जिंदगी हुआ करते थे.........!!
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं.........!!
Happy Life Status In Hindi
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं........!!
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो.......!!
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि कैसे जियें.......!!
आप एक ही बार जीते हैं,
पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.......!!
Best Zindagi Shayari
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा.........!!
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए......!!
जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन आप के खिलाफ,
जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना.........!!
ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो..........!!
Life Status In Hindi
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं.........!!
छोटी सी Life है, हँस के जियो,
भुला के गम सारे, दिल से जियो
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.........!!
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता,
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं, और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया........!!
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये........!!
Zindagi Status in Hindi
जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है; लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.......!!
वो कभी वापस नहीं आएगी ,
यही वो चीज है जो ज़िन्दगी को इतना मधुर बनाती है......!!
जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं..........!!
जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं......!!
Best Motivational Books.
Filling Happy Life Status In Hindi
हम जीवन से वही सीखते हैं , जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं........!!
मरते तो सभी हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं........!!
जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें......!!
जिंदगी का हर पल कुछ न कुछ सिखाता है......!!
Zindagi Status in Hindi
बाल सफेद करने में जिंदगी निकल जाती हैं,
काले तो आधे घंटे में हो जाते हैं......!!
शुरुआत अच्छी हो ये जरूरी नहीं है शुरुआत आप करो ये जरुरी है........!!
सपनों को पूरा करने में इतना देर मत कर देना की सपने सिर्फ सपने ही रह जाए और उम्र निकल जाए......!!
उड़ना है तो अपने दम पर उड़ो,
अगर दूसरों के दम पर उड़ोगे तो वो निचे गिराने का भी दम होना चाहिए ......!!
Hindi Zindagi Status
ज़िन्दगी में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए काम पर Focus करो, लोगों की बातों पर नहीं..........!!
सिर्फ संघर्ष में ही इंसान अकेला होता है सफलता के बाद पूरी दुनिया साथ होती है.........!!
जो लोग आपसे सच्चा प्यार करते है ना वो लोग आपको गुस्से में गलत बोल सकते हैं, पर कभी गलत नहीं कर सकते, क्यूंकि उनकी नाराजगी में भी आपके लिए फिक्र होती है.......!!
आज कल लोग वजह बता कर नहीं वजह बनाकर छोड़ देते हैं......!!
Best Life Status in Hindi
प्यार का मतलब सिर्फ पा लेना नहीं होता, उनकी ख़ुशी के लिए खुदको खो देना भी प्यार है........!!
क़द्र करो उनकी जो तुम्हे दिल से चाहते हैं वरना चेहरे पे तो हर कोई मरता है..........!!
अब उसके लिए भी क्या रोना जो किसी और के साथ हंस रहा हो......!!
True Relationship वो है जो हर उस बात को नज़र अंदाज़ कर देते हैं जिससे रिश्ता टूट जाने का डर होता है.........!!
Best zindagi Status in Hindi Image
जो डर गए वो घर गए जिसने हिम्मत रखी वह कुछ कर गए........!!
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर पहुँच ना जाओ.......!!
कभी कभी किसी रिश्ते को इसलिए भी छोड़ देना चाहिए क्यूंकि आप उनकी चाहे जितनी फिक्र कर लो वो आपकी क़द्र नहीं करते........!!
ज़िन्दगी में सब को आजमा के देख लिया दोस्त भी… प्यार भी… बस एक मेरी माँ ही है जो मेरा हाल बिन कहे समझ जाती है......!!
True Relationship Whatsapp Status in Hindi Image
Best Zindagi Status
वक़्त भी कमाल करता है जनाब खुद तो बदलता है ही इंसान को भी बदल देता है........!!
वक़्त ख़राब नहीं होता जनाब, लोग ख़राब होते हैं.........!!
जब किसी की लाइफ में नए लोग आ जाते हैं ना,
तो पुराने लोगो की वैल्यू कम हो जाती है..........!!
आपकी दिल से केयर सिर्फ वही इंसान कर सकता है जो आपसे सच में प्यार करता है.........!!
Read More:-
- Garibi Par Status ओर Shayari
- Sorry Status in Hindi
- Aukat Status in Hindi
- Ego Status In Hindi
- Sakht Launda Status In Hindi
- Desi Status in Hindi
- Jaat Status In Hindi
- Fadu Status In Hindi
- Badmashi Status In Hindi
- Bhaigiri Status In Hindi
- Royal Nawabi Status in Hindi
- Branded Kamina Status In Hindi
- Friendship Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
Comments
Post a Comment