Intazaar Shayari । Shayari On Intezar In Hindi

Intazaar Shayari । Shayari On Intezar In Hindi । इंतज़ार शायरी हिंदी 



हे दोस्तों, आप सभी को हमारे Shayari On Intezaar In Hindi पोस्ट पर हार्दिक स्वागत करते हैं. हर दिन हम आपके लिए ले कर आते है नये नये Status का Collection. 

www.150status.com में Intezar Shayari Status के माध्यम से आप अपने जीवन के महत्व को समझ सकते हैं. आप इन सभी Status को अपने Instagram Bio, Whatsapp Status या Facebook Post के रूप में Use कर सकते हैं. 

सभी Status को आप जरूर पढ़े. पसंद आए तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ Share करे. 

Comment Section में Comments कर के जरूर बताए आपको Status कैसा लगा. 

 इसी तरह के ओर भी मजेदार Status पढ़ने के लिए हमारे पेज को Subscribe ओर Follow जरूर करें. 

हम ओर भी Status, www.150status.com पर ले कर आए हैं, तो उन सभी Status को भी जरूर पढ़े. जैसे Love Status or Shayari, Sad Status, Maut Shayari, Khwab Shayari, Shayari On Nafrat, Zindagi Status Shayari, Garibi Par Line, Sorry Status, Friendship Status, Attitude Status, Badmashi Status, Bhaigiri Status, Dadagiri Status, Attitude Status, Kamina Status Jaat Status, Ego Status, Aukat Status ओर भी बहुत सारे Status का Collection है, उन्हे जरूर पढ़े. 

हमारे life में प्यार एक बार आता है. हम किसी कारण से अलग हो जाते है बिना कुछ सोचे. उनके जाने के बाद ही हम उनके Important को समझ पाते हैं. इसे पहले कि हम उनसे माफी मांगे वो हमसे बहुत दूर हो जाती है. इसके बाद हम उनके इन्तज़ार में सारा दिन सोचे रहते हैं ओर उनका इन्तजार करते रहते हैं. 


Intezar Shayari Pic

Intezar Shayari In Hindi For Friend 

तेरे online आने का इंतजार नहीं करते है,
अब माँ को I Love you बोल दिया करते हैं,
तुमसे बात करने के लिए फोन चार्ज नहीं किया करते हैं,
अब अपनी पॉकेट Money से माँ के लिए तोफ़ा लाया करते हैं......!!


मैं तुम्हारा इन्तजार रोज करूँगा,
प्यार एक तरफा है तो क्या हुआ,
तुम दिल किसी से भी लगाना,
मैं तेरा इन्तजार जिंदगी भर करूंगा........!!




Intezaar Pe Shayari 

उसे भुला दे पर,
इन्तजार अभी बाकी रख,
सब हिंसाब साफ़ न कर,
कुछ हिंसाब बाकी भी रख.........!!


यकीन है कोई न आए इस दिल से मिलने,
फिर भी इस दिल को किसका इन्तजार है......!!




Intezaar Par Shayari 

कई शाम गुजर गई, कई रातें गुजर गई,
वो तो तेरे इन्तजार में कई लम्हें गुजर गये.......!!


इंतज़ार ऐ इश्क में, 
बैचैनी का आलम मत पूछो, 
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है….....!! 




Intezaar Shayari Sms 

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर.........!! 


बस एक शाम का हर शाम इंतज़ार रहा, 
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई..........!! 



Intezar Shayari Pic

Intezaar Shayari Pic 

कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इंतज़ार का मंजर भी, 
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे........!! 


सीने से लगा के सुन वो धड़कन, 
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है............!! 




Intezaar Love Shayari 

ये कैसी मोहब्बत है की मैं किस खुमार में हूँ, 
वो जा चुकी है मैं अब भी इंतजार में हूँ............!! 


अच्छे वक़्त का इंतजार हम नहीं करते, 
हम तो बुरे वक़्त को भी अच्छे में बदलने की औक़ात रखते हैं.........!! 




Intezaar Shayari Rekhta 

कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है........!! 


हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है.......!! 




Intezaar Shayari 2 Lines 

ये जो पत्थर है आदमी था कभी,
इस को कहते हैं इंतज़ार मियां.........!! 


हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार ओर सही.........!! 



Intezar Shayari Pic

Intezaar Shayari 2 Line 

आँखें रहेंगीं शाम-ओ-शहर मुन्तज़िर तेरी,
आँखों को सौंप देंगे तेरा इंतज़ार हम.........!!


वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे............!! 




Intezar Shayari 2 Lines 

उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का..........!! 


एक लम्हें के लिए मेरी नजरों के सामने आजा,
एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा........!! 




Intezaar Shayari In Hindi For Girlfriend 

मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही........!! 


किसी के आने की आस लिए बैठे है,
निगाहें दर पर लगी है ओर हम उदास बैठे हैं.......!! 




Intezaar Shayari Hindi 

कभी तो कोई झाँक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आँख में हमको भी तो इंतज़ार दिखे......!! 


थक गये हम उनका इंतज़ार करते,
रोये कई बार खुदसे तकरार करते,
दो लफ्ज़ उनकी जुबा से न निकले,
टूट गये हम एक तरफ़ा प्यार करतेे..........!! 



Intezar Shayari Pic

Intezaar Shayari In Hindi 

यूँ पलकें बिछा कर, तेरा इंतज़ार करते हैं,
ये वो गुनाह है, जो हम बार-बार करते हैं,
ना होश है हमें अब खुद का, क्यूँकि
ऐ सनम, हम तो सिर्फ ‘तुम’ से प्यार करते है….......!! 


उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करूँ….......!! 




Shayari On Intezaar 

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैंने,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है..........!! 


इंतजार रहेगा तु आ ना आ,
इरादे का पक्का हूँ ऊपर से आशिक भी तुम्हारा हूँ..........!! 




Shayari For Intezaar 

इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है..........!! 


तेरे इंतज़ार का ये आलम है,
तड़प्ता है दिल आखें भी नम है,
तेरी आरज़ू में जी रहे है, 
वरना जीने की ख्वाहिश कम है...........!! 




Intezar Shayari In Hindi For Friend 

ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए,
आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए,
ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में,
रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए..........!! 


दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है.........!! 



Intezar Shayari Pic

Intezaar Pe Shayari 

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे..........!! 


वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे........!! 




Intezaar Par Shayari 

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया........!! 


ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब आ रही हैं, वो अब आ रहे हैं..........!! 



Intezaar Shayari Sms 

ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी,
किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी.......!! 


कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये........!! 




Intezaar Love Shayari 

उनका भी कभी हम दीदार करते है, 
उनसे भी कभी हम प्यार करते है, 
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी पर 
फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है........!! 


क्या माँगु खुदा से आप को पाने के बाद
किसका करू इंतेज़ार ज़िंदगी में आपके आने क बाद
क्यू प्यार पे जान लूटते हैं लोग,
आज मालूम हुआ हैं आप को पाने के बाद............!! 




Intezaar Shayari In Hindi For Girlfriend 

इन्तज़ार करेंगे उन पलों का हम भी बेचैनी से जब तेरे फ़ैसले तुझे तडपायेंगे.........!! 


प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम.........!! 



Intezar Shayari In Hindi For Friend, Intezaar Pe Shayari, Intezaar Par Shayari, Intezaar Shayari Sms, Intezaar Shayari Pic, Intezaar Love Shayari, Intezaar Shayari Rekhta, Intezaar Shayari 2 Lines, Intezaar Shayari 2 Line, Intezar Shayari 2 Lines, Intezaar Shayari In Hindi For Girlfriend, Intezaar Shayari Hindi, Intezaar Shayari In Hindi, Shayari On Intezaar, Shayari For Intezaar 





Comments

Read More

Hero Whatsapp Status । Hero Status FB In Hindi । हिरोपंती के कुछ पंक्तियाँ

50+ God Prayer Status Hindi, God Quotes | प्रार्थना स्टेटस