Garibi Status in Hindi । गरीबी शायरी । Garibi Shayari
Garibi Status In Hindi । Garibi Shayari । गरीबी स्टेटस.
हे दोस्तो..! आपका स्वागत है हमारे आज के Garibi Status Post पर. हर दिन हम ले कर आते हैं www.150status.com के माध्यम से कई नए नए Status का Collections.
आप तरह तरह के Status को पढ़ने के लिए www.150status.com को Subscribe ओर Follow जरूर करे.
आज के Status को हमने हमारे देश के गरीबी ओर अमीरी के बारे में प्रस्तुत किया है. किस तरह से एक गरीब सोचता है. उनका जिंदगी कैसे गुजरती है. चंद लाइन से आपके दिल तक पहुचाने की कोशिश की है. आशा करता हूँ कि आपको पसंद आयगा.
इन Garibi Status को अपने Whatsapp Status, Fb Post पर जरूर लगाये ताकि सभी लोग गरीबी की दर्द को समझ सके ओर देश का कोई गरीब रात को भूखा ना रहे.
इस Page को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें.
इस तरह की ओर भी Status आपको हमारे www.150status.com पर पड़ने मिल जाएंगे. उन सभी Status को भी जरूर पढ़े. जैसे Love Status or Shayari, Sad Status, Friendship Status, Kamina Status, Brandad Kamina Status, Attitude Status, Badmashi Status, Bhaigiri Status, Dadagiri Status, Friendship Status, Royal 👑 Status, Sorry Status, Jaat Status, Ego Status, Sakht Launda Status. इन सभी Status को भी जरूर पढ़े.
Gareebi Whatsapp Status
हे ईश्वर तुमने जिन्दगी इतनी जटिल क्यु बनाई,
कि गरीब दो वक्त के रोती के लिए तरस रहे हैं.......!!
हर शाम मैदान में बैठ ये कहते हुए एक बच्चा रोता है,
हम गरीब हैं और गरीब का कोई दोस्त नहीं होता है.......!!
कतार बहुत लम्बी थी, सुबह से शाम हो गयी,
दो वक़्त की रोटी आज भी हमारी अधूरा ख्वाब रह गयी......!!
Gareebi Status in Hindi
घर का चूल्हा जल सके इसलिए कड़ी धूप में जलते देखा है,
हाँ मैंने गरीब की सांस को गुब्बारों में बिकते देखा है.....!!
जनाजा बहुत भारी था उस गरीब का,
शायद सारे अधूरे ख़ाब साथ लिए जा रहा था.......!!
Garibi Love Status
अजीब मिठास है हम गरीबों के खून में भी,
इसलिए
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है.........!!
जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं,
उन्हीं के दम पर महल वाले सुकून से रहते हैं........!!
हम गरीब लोग है जनाब
मोहब्बत के सिवा क्या देंगे
एक मुस्कराहट थी वो भी
कम वक़्त किसी ने चुरा ली .......
जब भी किसी गरीब को देखता हूँ
तो खुद को यक़ीन आता है
की खुशियाँ दौलत की मोहताज़ नहीं होती .........
उधर महलों में रात भर जनाब रोटी खा कर जागते रहे
इधर ग़रीब सड़क किनारे रोटी को सोचते हुए सो गया......
Garibi Status Hindi
कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची, हम गरीबों ने दुःख बेची,
चंद भर सांसे खरीदने के लिए रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची.......!!
सूखा रोटी को बाँट कर खाते हुये देखा मैंने,
सड़क किनारे भिखारी को शहंशाह के रूप में देखा है हमने.......!!
Garibi Status
हजारों दोस्त बन जाते है, जब पैसा पास होता है,
टूट जाता है गरीबी में... जो रिश्ता ख़ास होता है........!!
ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब,
वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं......!!
Garib Amir Status
जरा सी आहट पर जाग जाता है वो रातों को,
ऐ खुदा गरीब को बेटी दे तो दरवाज़ा भी दे.....!!
मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना,
हकीम बहुत हैं बाजार में अमीरों के इलाज के खातिर.......!!
Garibi ka Status
रजाई का मौसम गरीबी के आँगन में दस्तक देती है,
जेब गरम रखने वाले को ठण्ड नहीं मरता.......!!
यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब,
कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए......!!
Garibi Whatsapp Status
सुला दिया माँ ने भूखे बच्चे को ये कहकर,
परियां आएंगी सपनों में रोटियां लेकर........!!
अमीरी का हिसाब तो दिल देख कर कीजिये साहेब,
वरना गरीबी तो कपड़ों से ही दिख जाती है........!!
Garibi Aur Amiri Status
कैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब,
लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता.........!!
उन घरों में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
क़द में छोटे हों मगर लोग बड़े रहते हैं........!!
Garibi Status For Whatsapp
खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा,
जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा........!!
बहुत जल्दी सीख लेते हैं, ज़िन्दगी की सबक,
गरीब के बच्चे बात बात पर जिद नहीं करते..........!!
Garibi ke Status
वो रोज रोज नहीं जलता साहब,
मंदिर का दिया थोड़े ही है गरीब का चूल्हा है........!!
सहम उठते हैं कच्चे मकान पानी के खौफ़ से,
महलों की आरज़ू ये है कि बरसात तेज हो...........!!
Garibi Whatsapp Status
तुम रोज TV 📺 पर नेताओं के ताओ देखते हो,
हम गरीब हैं बाजार में बढ़े सब्जियों के भाव देखता हूँ.....!!
अमीर लोग तो साहब सपने देखे है raat को,
हम गरीब तो अपने बच्चों के भूखे चेहरे देखते हैं.......!!
Garibi Wale Status
जो गरीबी में एक दिया भी न जला सका,
एक अमीर का पटाखा उसका घर जला गया..........!!
गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में........ !!
Amiri Garibi Status
शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है,
वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है.......!!
अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है,
उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है..........!!
उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया,
गरीब लोग हैं, मुहब्बत के सिवा क्या देंगे........!!
Gareeb Shayari
Gareebi Shayari | Garibi Shayari | Images
छीन लेता है हर चीज़ मुझसे ऐ खुदा,
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है........!!
मैं कड़ी धूप में चलता हूँ इस यकींन के साथ कि
मैं जलूँगा तभी तो मेरे घर में उजाला होगा........!!
Amiri Garibi Status in Hindi
घटाएं आ चुकी हैं आसमां पे… और दिन सुहाने हैं,
मेरी मजबूरी तो देखो मुझे बारिश में भी काग़ज़ कमाने हैं.......!!
तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है........!!
Garibi Amiri Status
चेहरा बता रहा था के मारा है भूख ने,
सब कह रहे थे के कुछ खा के मर गया..........!!
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए,
तो यकीन आ जाता है,
की खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं होता.......!!
Garibi Status in Hindi
कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा भिखारी,
एक सिक्के के बदले जो बीस-कीमती दुआएं देता है.......!!
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तू ने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है........!!
Status on Garibi in Hindi
यूँ न झाँका करो किसी गरीब के दिल में,
वहाँ हसरतें वेलिबाज रहा करती हैं........!!
छुपाता था वो गरीब अपनी भूख को गुरबत में,
अब वो भी फ़ख़्र से कहेगा मेरा रोज़ा है........!!
Garibi Shayari Status In Hindi
एै मौत ज़रा पहले आना गरीब के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता है.........!!
इसे नसीहत कहूँ या जुबानी चोट साहब,
एक शख्स कह गया गरीब मोहब्बत नहीं करते........!!
Garibi Heart Touching Status
मोहब्बत भी सरकारी नौकरी लगती हैं साहब,
किसी गरीब को मिलती ही नहीं..........!!
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ,
और एक गरीब सच लेकर शाम तक बैठा ही रहा.........!!
Garibi Status Sad
मजबूरियाँ हावी हो जाएँ ये जरूरी तो नहीं,
थोडे़ बहुत शौक तो गरीबी भी रखती है........!!
सूनो हम तो गरीब ही थे लेकिन,
तुम्हे क्या कमी थी जो हमारा दिल ले गयी.........!!
Status on Garibi
ऐ सियासत… तूने भी इस दौर में कमाल कर दिया,
गरीबों को गरीब अमीरों को माला-माल कर दिया.........!!
वो राम की खिचड़ी भी खाता है, रहीम की खीर भी खाता है,
वो भूखा है जनाब उसे कहाँ मजहब समझ आता है.........!!
Garibi Attitude Status
बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नहीं आया,
जो गरीब के हक के लिए लड़ते है वो अमीर कैसे बन जाते है..........!!
मैं गरीब का बच्चा था इसलिये भूखा रह गया,
पेट भर गया वो कुत्ता जो अमीर के घर का था.......!!
Garibi Sad Status in Hindi
क्या किस्मत पाई है रोटीयों ने भी निवाला बनकर,
रहिसों ने आधी फेंक दी, गरीब ने आधी में जिंदगी गुज़ार दी......!!
पेट की भूख ने जिंदगी के,
हर एक रंग दिखा दिए,
जो अपना बोझ उठा ना पाये,
पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए.......!!
Garibi Par Status in Hindi
फ़ेक रहे तुम खाना क्योंकि,
आज रोटी थोड़ी सूखी है,
थोड़ी इज्ज़त से फेंकना साहेब,
मेरी बेटी कल से भूखी है......!!
गरीब नहीं जानता क्या है मज़हब उसका,
जो बुझाए पेट की आग वही है रब उसका..........!!
New Garibi Status
हमने कुछ ऐसे भी गरीब देखे हैं,
जिनके पास पैसों के अलावा कुछ भी नहीं......!!
दिन ईद के जब क़रीब देखे,
मैंने अक्सर उदास ग़रीब देखे.......!!
Garibi Par Status
गरीब लहरों पे पहरे बैठाय जाते हैं,
समंदर की तलाशी कोई नहीं लेता.......!!
इस कम्बख़्त मौत ने सारा फासला ही मिटा दिया,
एक अमीर को लाकर गरीब के पास ही लिटा दिया.........!!
Garibi Love Status in Hindi
गरीबों के घर जो मेहमान आते है,
उनकी स्वागत में पलकें बिछायें जाते है.........!!
दौलत है फिर भी अमीर नहीं लगते हो,
क्योंकि आप गरीबों-सी सोच रखते हो........!!
Sad Garibi Status Hindi
सर्दी, गर्मी, बरसात और तूफ़ान मैं झेलता हूँ,
गरीब हूँ… खुश होकर जिंदगी का हर खेल खेलता हूँ..........!!
अमीरों के शहर में ही गरीबी दिखती है,
छोड़ दो ऐसा शहर जहाँ हवा बिकती है..........!!
Gareebi Two Line Hindi Status For Facebook
माना वो गरीब है, थोड़ी गन्दी उसकी बसती है,
पर सच्ची मुहब्बत उसके ही दिल में बसती है..........!!
अमीरी मोहब्बत को इज्जत नही देती है,
कभी गरीबों से इश्क़ करके जरूर देखना..........!!
Read More:-
- Sorry Status in Hindi
- Aukat Status in Hindi
- Ego Status In Hindi
- Sakht Launda Status In Hindi
- Desi Status in Hindi
- Jaat Status In Hindi
- Fadu Status In Hindi
- Badmashi Status In Hindi
- Bhaigiri Status In Hindi
- Royal Nawabi Status in Hindi
- Branded Kamina Status In Hindi
- Friendship Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
Comments
Post a Comment